नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कराई एमली पाॅलीटेक्निक मैदान की साफ-सफाई, विजय दशमी को होगा यहां रावण का दहन
हाथरसः नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा ने शुक्रवार को एमजी पाॅलीटैक्निक के खेल मैदान की साफ सफाई कराई, विदित हो कि पूर्व की तहर इस बर्ष भी इसी पाॅलीटेक्निक के मैदान पर रामलीला महोत्सव के रावण के पूतले का दहन किया जाएगा। इसीके मद्देनजर पालिकाअध्यक्ष ने तत्परता से इस मैदान की सफाई आदि कराई।
Post a Comment