हसायन: कस्बा में नवदुर्गा के अष्टमी पर्व पर देवी मां की भव्य यात्रा निकाली गई। जोकि पथवारी मंदिर से होकर मोहल्ला अहिरान, किला खेड़ा होते हुए कस्बा के मुख्य बाजार में चल कर दीनदयाल उपाध्याय चौराहे पर होते हुए मोहल्ला जाट वान पहुंची। इस मौके पर उक्त शोभायात्रा के साथ राधा कृष्ण और महाकाल की अनोखी झांकियां शामिल थी। शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने माता के गीतों पर जमकर डांस किया वहीं जगह-जगह शोभायात्रा का फूल मालाओं से व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
कस्बा हसायन में नवदुर्गा की अष्टमी के मौके पर निकाली गई माता ने की भव्य शोभायात्रा
हसायन: कस्बा में नवदुर्गा के अष्टमी पर्व पर देवी मां की भव्य यात्रा निकाली गई। जोकि पथवारी मंदिर से होकर मोहल्ला अहिरान, किला खेड़ा होते हुए कस्बा के मुख्य बाजार में चल कर दीनदयाल उपाध्याय चौराहे पर होते हुए मोहल्ला जाट वान पहुंची। इस मौके पर उक्त शोभायात्रा के साथ राधा कृष्ण और महाकाल की अनोखी झांकियां शामिल थी। शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने माता के गीतों पर जमकर डांस किया वहीं जगह-जगह शोभायात्रा का फूल मालाओं से व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
Post a Comment