हसायन में भगवान श्रीराम का किया गया राजतिलक निकाली गई विजय रथ यात्रा


       
हसायन    कस्बा में रामलीला महोत्सव की कार्यक्रमों के मेला आयोजनों मे आखरी कार्यक्रम भगवान श्री राम के राज्याभिषेक के बाद विजय शोभा यात्रा निकालकर कार्यक्रमों का समापन किया गया इसके बाद पर्दे के मंचन में दो दिन का कार्यक्रम बाकी है उस समय समापन समारोह 12 तारीख को आयोजित किया जाएगा।
        श्री राम युवा क्लब के सौजन्य कस्बा के मुख्य मार्गों पर श्री भगवान राम की विजय शोभा यात्रा का कार्यक्रम हसायन की मुख्य मार्गों पर निकाला गया जो दाऊजी मंदिर से शुरू होकर कस्बा के मुख्य बाजार में होते हुए पंतनगर चौराहे पर गया जहां से मोहल्ला जाटवान दखल कछियान कला किशन अहिरान होते हुए पथवारी मंदिर पर समापन हुआ जिसमें बैंड बाजों के साथ भगवान श्री राम जानकी लक्ष्मण हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा शामिल हुई जो बैंड बाजों के साथ कस्बा में भ्रमण किया यहां भगवान की जगह-जगह आरती उतारकर लोगों ने पुण्य कमाया रामलीला कमेटी के लोगों द्वारा सभी अपने दानदाताओं को पटका पहनाकर और पुष्प वर्षा कर के विजय जुलूस का आनंद उठाया इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष पति चंद्रप्रकाश माहोर रामलीला अध्यक्ष सुरेश चंद सविता विष्णु दत्त के वार्ष्णेय मनोज कुमार गुप्ता मुकुल भारद्वाज बंटी भारद्वाज कैलाश पचौरी संजय वर्मा दीपक उपाध्याय यादराम सिंह छोकर भगवान सिंह बघेल गौरव गुप्ता रिंकू गुप्ता सोनू शर्मा नेहाल सिंह नायक कमेटी के सदस्यों के साथ भक्ति गीतों की मधुर धुनों पर नाचते गाते जय श्रीराम के नारे बोलते हुए आनंदित हो रहे थे।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.