सभासद की दबंगाई से परेशान नगर पंचायत कर्मियों ने किया कार्य वहिष्कार, चेयरमैन ने मांगी मांफी
हाथरसः नगर पंचायत मैंडू में सभासद की दबंगई से परेशान नगर पंचायत कर्मियों ने कार्य करने से इनकार कर दिया। मामला इनता तूल पकडगया कि ने पानी की सप्लाई और स्टीट लाइट की सप्लाइ्र को भी किया बंद। अंत में चैयरमैन द्वारा माफी मागने पर मामला शांत हुआ।
नगर पंचायत के वार्ड संख्या 6 के सभासद जाकिर हुसैन ने नगर पंचायत कर्मियों के साथ अभद्रता करदी जिसपर कर्मचारी भडक गए और कार्य करने से इनकार कर दिया। साथ ही कार्यालयों पर ताले भी लगा दिए। क्षेत्र में होने वाली पानी की सप्लाई व लाइटों की सप्लाई भी रोक दी। कर्मियों ने उक्त मामले की शिकायत चेयरमैन व इलाका पुलिस से की। जिसपर चेयरमैन मनोहर सिंह आर्य ने सभी कर्मियों से मांफी मांगी तब जाकर मामला शांत हुआ।
Post a Comment