हसायन विकास खंड के ग्राम पंचायत छीतीपुर के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर लगाए वित्तीय अनिमित्तताओ के आरोप। शिकायत पर जांच टीम ने गांव पहुंच कर की जांच। जिसमे शिकायत करता निहाल सिंह ने जांच टीम के द्वारा सही ढंग से जांच न करने के लगाए आरोप। जांच अधिकारियों पर भी प्राधान के साथ सांठ गांठ के लगाए आरोप। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री व प्राधान मंत्री से करने की बात कही। वही जांच अधिकारी का कहना है कि जिन बिन्दुओ पर शिकायत की गई थी उन्ही बिन्दुओ कीजाँच की है। और शीघ्र ही जांच रिपोर्ट को सम्बन्धित अधिकारियों प्रेषित कर दिया जाएगा।
*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)*
Post a Comment