सिकंदराराऊ / न्यायालय के आदेश पर आज सुषमा देवी पत्नी अभय सिंह निवासी पुरदिल नगर मोहल्ला कटरा ने कोतवाली मे रिपोर्ट दर्ज कराते हुये आरोप लगाया है कि वह तीन बहन और एक भाई थे। जिसमे कुछ समय बाद मेरी एक बहन और एक भाई की मौंत हो गयी थी मेरे भाई की पत्नी पर कोई संतान न होनें के वजह से घर छोडकर चली गयी थी और मौहल्ला शिवपुरी कस्बा छर्रा निवासी एक युवक के साथ रहने लगी थी। जब हमने अपनी मां की सेवा की तो हमारी मां ने हम दोनों बहनों की सेवा को देखकर हमारी मां ने मेरे और मेरी बहन भावना माहेश्वरी के नाम एक मकान और छह दुकानों की पक्की वसियत कर दी थी।पर हमारी भाई की पत्नी शकुंतला देवी ने कस्बा के दो युवक प्रवीन कुमार और सनी के साथ मिलकर फर्जी कागज तैयार कराने के बाद नगर पंचायत की संग्रह पंजिका की रशीद कटवाने के बाद मकान दुकान पर अपना नाम दर्ज करा लिया था और उसके बाद जायदात का इकरारनामा प्रवीन ने अपने नाम करा लिया जिसकी जानकारी होने के बाद हमने एक प्रार्थना पत्र देकर जांच करानें के बाद उसका नाम कागजों में से कटवा दिया था जिसके बाद फर्जी तरीका से कूटरचित कागजात तैयार कराने के बाद उक्त जमीन का इकरारनामा कराने तथा करने वाले तीनो नामजदों के खिलाफ पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को अबगत कराया और धोखाधडी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
न्यायालय के आदेश पर कोतवाली मे लिखाई गई धोखाधड़ी के मामले की रिपोर्ट
सिकंदराराऊ / न्यायालय के आदेश पर आज सुषमा देवी पत्नी अभय सिंह निवासी पुरदिल नगर मोहल्ला कटरा ने कोतवाली मे रिपोर्ट दर्ज कराते हुये आरोप लगाया है कि वह तीन बहन और एक भाई थे। जिसमे कुछ समय बाद मेरी एक बहन और एक भाई की मौंत हो गयी थी मेरे भाई की पत्नी पर कोई संतान न होनें के वजह से घर छोडकर चली गयी थी और मौहल्ला शिवपुरी कस्बा छर्रा निवासी एक युवक के साथ रहने लगी थी। जब हमने अपनी मां की सेवा की तो हमारी मां ने हम दोनों बहनों की सेवा को देखकर हमारी मां ने मेरे और मेरी बहन भावना माहेश्वरी के नाम एक मकान और छह दुकानों की पक्की वसियत कर दी थी।पर हमारी भाई की पत्नी शकुंतला देवी ने कस्बा के दो युवक प्रवीन कुमार और सनी के साथ मिलकर फर्जी कागज तैयार कराने के बाद नगर पंचायत की संग्रह पंजिका की रशीद कटवाने के बाद मकान दुकान पर अपना नाम दर्ज करा लिया था और उसके बाद जायदात का इकरारनामा प्रवीन ने अपने नाम करा लिया जिसकी जानकारी होने के बाद हमने एक प्रार्थना पत्र देकर जांच करानें के बाद उसका नाम कागजों में से कटवा दिया था जिसके बाद फर्जी तरीका से कूटरचित कागजात तैयार कराने के बाद उक्त जमीन का इकरारनामा कराने तथा करने वाले तीनो नामजदों के खिलाफ पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को अबगत कराया और धोखाधडी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
Post a Comment