हाथरस:प्राइवेट मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन के तत्वावधान में शुक्रवार को भगवान धनवंतरी जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन डॉली माहौर ने की। शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, दीप प्रज्वलन वासुदेव माहौर, वैद्य मोहन बृजेश, डॉक्टर रमेश चंद माहौर, डोली माहौर ने सामूहिक रूप से किया। वैद्य मोहन बृजेश रावत ने बताया हमारे विश्व में औषधि एवं स्वास्थ्य के जनक श्री धन्वंतरि भगवान जी थे।
डॉ चाचा हाथरसी ने काव्य पाठ कर भगवान धन्वंतरी को श्रद्धा सुमन के फूल चढ़ाएं।
डॉ. डीके जैन ने कहा कि हमें प्रात उठकर भगवान धन्वंतरी का स्मरण करना चाहिए जिससे हम सदैव स्वस्थ रहेंगे।
इस मौके पर डॉक्टर लालाराम कुशवाहा, डॉक्टर भगवान सिंह माहौर, मोहन बृजेश रावत, ओम प्रकाश शर्मा, अनिल कुशवाहा, महावीर सिंह बिर्रा अनेकों वैद्य गण मौजूद रहे।
Post a Comment