सासनी में जेई के सेवा निर्वत होने पर दी गई भव्य विदाई
सासनीः सासनी में विधुत विभाग के जे ई सन्तोष शर्मा का सोमवार को विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विधुत खण्ड तृतीय के एक्सईन तरन वीर सिंह एस डी ओ नागेन्द्र सिंह जे ई हरी सिंह ब्रजेश कुमार राजेश शर्मा प्रदीप शर्मा नेम सिंह बिनोद कुमार प्रेमचन्द्र शर्मा पचैरी जी समस्त स्टाफ ने फूल माला व प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया ओर आये हुए परिवारीजनों व रिस्तेदारों का भी जोशीला स्वागत हुआ और अपने नोकरी के अनुभव को साझा किया यतेंद्र कुमार सेंगर युकेश कुमार मुनेंद्र प्रमोद शकील आदि मौजूद रहे।---
Post a Comment