सेरा वेस्ट हैप्पी फैमिली थेरेपी सेंटर का संस्था के सीईओ ने किया दौरा, हुआ जोरदार स्वागत
सासनीः सेरा वेस्ट हेप्पी फैमिली थेरेपी सेंटर सासनी पर आज नवरात्रि के चलते संस्था के सीईओ पवन आहूजा ने मंगलवार को सेंटर का दौरा किया। जिसमें उनके साथ अन्य साथी मुहम्मद फिरोज, माही शर्मा, प्रियंका आदि भी साथ आए। सभी अतिथियों का फूलमाला पहना कर जोरदार स्वागत हुआ। पवन अहूजा ने सेंटर पर दूर दराज से आए मरीजों की बीमारियों के बारे में जाना और उपचार के बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर शिव सिंह, सनम खान, रचना, सौनियां, एंजल, स्नेहा, कामिनी, तनु, वीनेश, पूजा सोलंकी आदि मौजूद रहे।
Post a Comment