नगर पंचायत हसायन में स्वच्छ्ता अभियान के तहत पॉलीथिन मुक्त भारत बनाने के लिए एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे स्वच्छता अभियान के जिला कॉर्डिनेटर चेतन सिंह के द्वारा सभी सभासदों, नगर पंचायत कर्मियों के साथ एक संगोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें चेयरमेन पति चंद्र प्रकाश माहौर, बाबूराम , रामनिवास ,सुरेश कुशवाह, ओमशरण यादव, शब्बीर अहमद , हिमांशु वाष्णेय, आदि ने भाग लिया। जिसके बाद में कस्बे में एक जागरूकता रैली भी निकाली गई।
वही बाबूराम ने बताया कि कचरे की रिसाइकिलिंग के लिए 3367000 रुपये का mrf रीसाइक्लिंग प्लांट लगाया जाएगा,व 700000 रुपये त्रिपर पर खर्च किये जायेंगे एवम 60000 की ट्राई सायकिल ली जायेगी।
Post a Comment