हाथरस: कस्वा सासनी के अयोध्या चौक पुरानी सब्जी मंडी में भगवान प्रभु श्रीराम लक्ष्मण सीता भरत शत्रुधन हनुमान जी का भव्य राज्यभिषेक बड़े धूमधाम से किया गया। मुख्य अतिथि कमिश्नर अजय दीप व कमांडेंट संजय सिंह अलीगढ़ मंचासीन रहे। भगवान राम व सभी का तिलक व माला पहनाकर स्वागत किया और आरती उतारी।अजयदीप सिंह ने कहा कि सासनी की रामलीला कमेटी के आयोजक व खास कर सुधीर कुमार अग्रवाल का आयोजन कराने के लिए व सभी सासनी क्षेत्र के लोग धन्यवाद के पात्र है। कार्यक्रम में सभी को प्रतीक चिन्ह भेंट स्वरूप दिए।
सासनी में मंडलायुक्त अजयदीप सिंह ने भगवान श्री राम का किया राजतिलक
हाथरस: कस्वा सासनी के अयोध्या चौक पुरानी सब्जी मंडी में भगवान प्रभु श्रीराम लक्ष्मण सीता भरत शत्रुधन हनुमान जी का भव्य राज्यभिषेक बड़े धूमधाम से किया गया। मुख्य अतिथि कमिश्नर अजय दीप व कमांडेंट संजय सिंह अलीगढ़ मंचासीन रहे। भगवान राम व सभी का तिलक व माला पहनाकर स्वागत किया और आरती उतारी।अजयदीप सिंह ने कहा कि सासनी की रामलीला कमेटी के आयोजक व खास कर सुधीर कुमार अग्रवाल का आयोजन कराने के लिए व सभी सासनी क्षेत्र के लोग धन्यवाद के पात्र है। कार्यक्रम में सभी को प्रतीक चिन्ह भेंट स्वरूप दिए।
Post a Comment