रोडवेस बस के परिचालक के साथ की मारपीट, चालक ने बस कोतवाली में लगाई
सासनीः सासनी में उस समय हंगामा हो गया जब रोडवेज बस में ट्रांसपोर्ट का सामान रखने आए युवक ने रोडवेज बस परिचालक के साथ बदसलूकी कर दी।
रोडवेज बस यूपी 81 9850 जो कि हाथरस से अलीगढ की ओर जा रही थी तभी एक ट्रांसपोर्टर ने अपना सामान अलीगढ तक लेजाने को लेकर सामान बस में रख दिया जिसका परिचालक ने बिरोध किया, मामला तूल पकड गया और ट्रांसपोर्टर ने बस परिचालक के साथ बदतमीजी कर दी। जिसपर परिचालक भडक गए और बस को सासनी कोतवाली में खडा करा दिया। उक्त मामले को लेकर अन्य यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पडी। वहीं बस परिचालक का आरोप था कि ट्रांसपोर्टर ने उसकी मसीन तोड दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Post a Comment