सिकंदराराऊ / पुलिस ने आबकारी विभाग की के साथ मुखबिर की सूचना पर कासगंज रोड पर स्थित एक ढावा पर छापा मारकर मोके से देशी शराब और वीयर के साथ दो लोगों को पकड़ा मुखबिर की सूचना आबकारी विभाग निरीक्षक संजय सिंह और कस्बा इंचार्ज प्रदीप कुमार ने मय हमराही के साथ होटल पर दविश काफी संख्या मे देशी शराब और वीयर की पेटी बरामद की गई है पुलिस ने मोके से ओमवीर पुत्र मिट्ठू लाल निवासी सिकंदराराऊ मोहल्ला नोखैल / राम प्रकाश पुत्र सोनू निवासी नोखैल को गिरफ्तार किया है पुलिस के अनुसार होटल संचालक मौकेसे भाग जाने मे सफल रहा
Post a Comment