सासनी: सासनी में कोतवाली प्रभारी एसएचओ पहलवान सिंह व कैलाश बावू, सिटी इंचार्ज शान्ति शरणं यादव ने मय स्टाफ के साथ मिलकर दीपावली के महा पर्व पर गरीब परिवार झुग्गी झोपड़ीयो में रहने वाले लोगों को मिठाई खील खिलौने बतासे मोमबतियां व फुलझड़ी देकर दीवाली मनाई। रामनगर व सासनी में सड़क किनारे बसे लोगों को मिठाई देकर कहा आप त्योहार मनाइए हम आपके साथ है। इस पुण्य काम को लोगों ने की सराहना।
-सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट
Post a Comment