दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट और पथराव आधा दर्जन लोग घायल
सिकंदराराऊः आज तड़के शुवह मोहल्ला गोसगंज मे आपस मे गाली-गलौज को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनो तरफ जमकर मारपीट और पथराव किया गया मिली जानकारी के अनुसार वताया गया है कि प्रेमपाल सिंह पुत्र हीरा सिंह निवासी मौहल्ला गौसगंज आज शुवह चार बजे के करीब अपने प्लाट से भैंस खोलकर ला रहा था। तभी रास्ता में भूरी सिंह के पुत्र आकाश और विकास मिल गये जो कि प्रेमपाल से गाली गलौज करने लगे। जिसका विरोध करने पर दोनों ओर से विवाद हो गया देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये।और जमकर लाठी डण्डा चलने लगे और पथराब होने लगा जिसको देखते ही मौहल्ला मे अफरा तफरी मच गयी और लोगों की मोके पर भीड एकत्रित हो गयी। मारपीट और पथराब होने की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौंके पर पहुंच गयी पुलिस को देखकर देखकर दोनो ओर से झगड़ा करने वाले भाग गए झगड़े मे घायल हुये अशोक कुमार, प्रेमपाल सिंह पुत्र हीरा सिंह, अशोक कुमार की पत्नी रश्मिी और भूरी सिंह पुत्र कन्हई और पत्नी राजकुमारी का पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजकर डाक्टरी कराई वहीं थाना प्रभारी डीके सिसोदिया का कहना है कि आपस मे दो पक्षों मे गाली-गलौज को लेकर मारपीट हुई है पथराव नहीं हुआ है किसी भी तरफ से कोई तहरीर नही दी गई घायलों का सीएचसी पर उपचार किया गया है।
सिकंदराराऊः आज तड़के शुवह मोहल्ला गोसगंज मे आपस मे गाली-गलौज को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनो तरफ जमकर मारपीट और पथराव किया गया मिली जानकारी के अनुसार वताया गया है कि प्रेमपाल सिंह पुत्र हीरा सिंह निवासी मौहल्ला गौसगंज आज शुवह चार बजे के करीब अपने प्लाट से भैंस खोलकर ला रहा था। तभी रास्ता में भूरी सिंह के पुत्र आकाश और विकास मिल गये जो कि प्रेमपाल से गाली गलौज करने लगे। जिसका विरोध करने पर दोनों ओर से विवाद हो गया देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये।और जमकर लाठी डण्डा चलने लगे और पथराब होने लगा जिसको देखते ही मौहल्ला मे अफरा तफरी मच गयी और लोगों की मोके पर भीड एकत्रित हो गयी। मारपीट और पथराब होने की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौंके पर पहुंच गयी पुलिस को देखकर देखकर दोनो ओर से झगड़ा करने वाले भाग गए झगड़े मे घायल हुये अशोक कुमार, प्रेमपाल सिंह पुत्र हीरा सिंह, अशोक कुमार की पत्नी रश्मिी और भूरी सिंह पुत्र कन्हई और पत्नी राजकुमारी का पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजकर डाक्टरी कराई वहीं थाना प्रभारी डीके सिसोदिया का कहना है कि आपस मे दो पक्षों मे गाली-गलौज को लेकर मारपीट हुई है पथराव नहीं हुआ है किसी भी तरफ से कोई तहरीर नही दी गई घायलों का सीएचसी पर उपचार किया गया है।
Post a Comment