सिकंदराराऊ / आज हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विजय दशमी के पावन पर्व पर नगर पालिका क्रीड़ा स्थल मे मेला लगा जिसकी सुरक्षा व्यवस्था को मध्य नजर रखते थाना प्रभारी डीके सिसोदिया मय फोर्स के साथ सुरक्षा की कमान संभालने मे जुटे हुए थे मेले मे खेल खिलोने व चाट पकोड़े जेसी दर्जनो दुकाने सजी हुई थी मेले मे आने वाले लोगों और बचचों ने खेल खिलोने की खूब खरीद दारी की और मेले का भरपूर आनंद उठाया वहीं असत्य पर सत्य की जीत वुराई पर अच्छाई की जीत अन्याय पर न्याय की जीत वुराई के प्रतीक रावण और मेघनाथ स्वरूप खडे पुतले के चारो तरफ वेरी कोडिंग कर रखी थी जिससे कि कोई आदमी पुतले के पास न जा सके कुछ देर बाद ही राम के स्वरूप मंचन कर रहे कलाकार ने रावण और मेघनाथ के पुतले मे धनुष से वांड निकाल कर रावण वध किया इस मोके राबण के पुतले का दहन होते ही वहां जय श्री राम के नारे लगने लगे थोड़ी देर बाद ही रावण का पुतला धू धू कर जलने लगा कुछ देर बाद लोग अपने अपने घर को वापस लोटने लगे थे जिससे रोड पर भारी मात्रा मे भीड एकत्रित होने की वजह से जाम के हालात बन गए जिसके लिए पुलिस प्रशासन को काफी परेशानी झेलनी पड़ी इस मोके पर हजारों लोगों की संख्या भीड एकत्रित हुई थी वहीं उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा /क्राइम निरीक्षक योगेन्द्र सिंह यादव / सिटी इंचार्ज प्रदीप कुमार / एस आई रामशरण सिंह आदि पुलिस फोर्स तैनात था।
वुराई के प्रतीक रावण और मेघनाथ के पुतले का हुआ दहन सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए चप्पे चप्पे पर पुलिस प्रशासन की रही पेनी नजर
सिकंदराराऊ / आज हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विजय दशमी के पावन पर्व पर नगर पालिका क्रीड़ा स्थल मे मेला लगा जिसकी सुरक्षा व्यवस्था को मध्य नजर रखते थाना प्रभारी डीके सिसोदिया मय फोर्स के साथ सुरक्षा की कमान संभालने मे जुटे हुए थे मेले मे खेल खिलोने व चाट पकोड़े जेसी दर्जनो दुकाने सजी हुई थी मेले मे आने वाले लोगों और बचचों ने खेल खिलोने की खूब खरीद दारी की और मेले का भरपूर आनंद उठाया वहीं असत्य पर सत्य की जीत वुराई पर अच्छाई की जीत अन्याय पर न्याय की जीत वुराई के प्रतीक रावण और मेघनाथ स्वरूप खडे पुतले के चारो तरफ वेरी कोडिंग कर रखी थी जिससे कि कोई आदमी पुतले के पास न जा सके कुछ देर बाद ही राम के स्वरूप मंचन कर रहे कलाकार ने रावण और मेघनाथ के पुतले मे धनुष से वांड निकाल कर रावण वध किया इस मोके राबण के पुतले का दहन होते ही वहां जय श्री राम के नारे लगने लगे थोड़ी देर बाद ही रावण का पुतला धू धू कर जलने लगा कुछ देर बाद लोग अपने अपने घर को वापस लोटने लगे थे जिससे रोड पर भारी मात्रा मे भीड एकत्रित होने की वजह से जाम के हालात बन गए जिसके लिए पुलिस प्रशासन को काफी परेशानी झेलनी पड़ी इस मोके पर हजारों लोगों की संख्या भीड एकत्रित हुई थी वहीं उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा /क्राइम निरीक्षक योगेन्द्र सिंह यादव / सिटी इंचार्ज प्रदीप कुमार / एस आई रामशरण सिंह आदि पुलिस फोर्स तैनात था।
Post a Comment