हींग व्यापारी के बेटे को सारे बाजार दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटा किया लहूलुहान, गोलियां भी चलाई


        
हाथरस: चामड़ गेट चौराहे पर शनिवार शाम को दबंगों ने हींग कारोबारी के बेटे व उसके दोस्त को पीट दिया। भीड़ एकत्रित होने पर आरोपित फायरिंग कर भाग गए। दोनों घायल युवकों को जिला अस्पताल लाया गया। युवक के पिता ने कोतवाली सदर में शिकायत की है।
        अभिषेक गौतम पुत्र संजय गौतम शनिवार की शाम को अपनी फैक्ट्री से ट्रांसपोर्ट पर जा रहा था। तरफरा रोड पर ही संजय गौतम की हींग की फैक्ट्री है। चामड़ गेट चौराहे पर अभिषेक को उसका दोस्त तनुज अग्रवाल पुत्र हरीशंकर अग्रवाल निवासी तरफरा रोड मिल गया। दोनों यहां खड़े होकर बात कर रहे थे। तभी जलेसर रोड पर तीन बाइक पर कुछ युवक वहां से गुजर रहे थे। तनुज की स्कूटी को लेकर युवकों ने दोनों दोस्तों से गाली-गलौज की। गाली-गलौज का तनुज व अभिषेक ने विरोध किया। इस पर आधा दर्जन युवकों ने दोनों को घेर लिया तथा पीटना शुरू कर दिया। डंडे से पीटा गया, जिससे अभिषेक का सिर फट गया। गले व कंधे पर भी चोट आई। तनुज के भी कंधे पर चोट आई। मारपीट से चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। काफी संख्या में लोग जमा हो गए। अभिषेक के अनुसार मारपीट के बाद जाते हुए युवकों ने तीन फायर किए। किसी ने उन्हें बचाने का प्रयास नहीं किया। मारपीट व फायरिंग की जानकारी पर पुलिस आनन-फानन मौके पर पहुंची। सीओ सिटी रामशब्द जिला अस्पताल पहुंचे तथा घायलों से घटना की जानकारी की। उन्होंने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। युवक गंगचैली के बताए जा रहे हैं। रात तक कोतवाली सदर पर अभिषेक पक्ष के लोगों की भीड़ लगी थी।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.