मुरसान से गायब हुए शिक्षक को गंगा से प्रसाद खिलाकर किया वेहोश और मांगे थे 10 लाख रूपये, घर पहुंचते ही बताई आप-बीती
मुरसान (हाथरस)ः मुरसान स्थित एसपीएस पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सीवी सिंह सोमवार को यहां लोधा क्षेत्र में रेडिएंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल के पास बेहोश मिले। शरीर पर चोट के भी निशान थे। होश आने पर उन्होंने बताया कि कुछ लोग कार में डालकर ले आए थे, जिन्होंने 10 लाख रुपये मांगे थे। उन्हें सारसौल स्थित जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सोमवार रात करीब आठ बजे पुलिस को गश्त के दौरान खेरेश्वर चैराहे से कुछ दूरी पर रेडिएंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल के पास एक व्यक्ति घायल पड़ा मिला। पुलिस ने जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवक ने अपना नाम चंद्रवीर सिंह (सीवी सिंह) पुत्र शीशपाल निवासी ताजपुर थाना मुरसान बताया। यह भी बताया कि वे शनिवार को दोस्तों के साथ गंगा नहाने नरौरा गए थे। वहां कुछ अपरिचित लोगों ने प्रसाद खाने को दिया। प्रसाद खाकर वे अचेत हो गए। होश आया तो एक कमरे में था। वहां कुछ बदमाश थे, जिन्होंने उन्हें छोड़ने के बदले दस लाख रुपये मांगे। रुपये देने में असमर्थता जताने पर सफेद कार में लेकर चल दिए। कार में ही मारा-पीटा, जिससे वे फिर बेहोश हो गया। उसके बाद कुछ याद नहीं। पुलिस ने सूचना घायल के भाई धर्मवीर को फोन पर सूचना दी। भाई ने पुलिस को बताया कि सीवी सिंह अपने साथियों के साथ अमावस्या को गंगा स्नान करने गए थे। वहां उनके साथियों ने भाई के गुम होने की जानकारी दी। तब से तलाश की जा रही थी। एसओ प्रेमपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित के पूरी तरह होश में आने पर पूछताछ कर आगे जांच की जाएगी।
Post a Comment