सासनी: सासनी में आगरा अलीगढ़ रोड पर वरसे के निकट साईकिल सवार और बुलेट बाइक में हुई जोरदार टक्कर। बुलेट सवार कांस्टेबल शिवम गौतम पुत्र सुनील गौतम निवासी फरीदाबाद जोकि थाना जनगेर में पुलिसकर्मी के रूप में कार्यरत थे। जब वह अलीगढ़ रोड से जा रहे थे तभी बरसे के निकट एक साइकिल सवार से टक्कर हो गई।
घायल साइकिल सवार अज्ञात को बागला हॉस्पिटल भेजा गया। बुलट सवार कांस्टेबल शिवम गौतम को एबीजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। चश्मदीद मुहम्मद सामी घायल को लेकर आया हॉस्पिटल।
Post a Comment