सिकंदराराऊ / तहसील कार्यालय पर लेखपालों के नामजद हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे लेखपाल संघ को आज उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा ने मारपीट के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने का आश्वासन देते हुये धरना कराया खत्म उपजिलाधिकारी ने आगे कहा कि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है थाना अध्यक्ष से मेरी बात हो गयी है शेष आरोपीयों को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा द्वारा दिए गए आश्वासन से सहमत होकर लेखपाल संघ ने धरना समाप्त किया
इस मौके पर अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा, नेम सिंह, विनय कुमार सेंगर, शीलेन्द्र कुमार यादव, मनोज कुमार शर्मा, श्यामबिहारी लाल, रामवीर सिंह, मुकेश चन्द्र, होडिल सिंह, हेमन्त वर्मा, निजामुददीन, यशपाल सिंह, नवनीत भारद्वाज, स्वदेश प्रताप, दीपक कुमार, रवीकान्त,मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे ।
Post a Comment