हसायन में रावण का पुतला वनखण्डेश्वर मन्दिर पर लगाया गया। जहां मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम लक्ष्मण मां जानकी के स्वरूप गँगा देवी मंदिर से पंडित दीनदयाल चौराहे से मैन बाजार होते हुए वनखण्डेश्वर पहुचे जहां रावण के पुतले को भगवान श्री राम ने तीर मारकर धूं धू कर जलाया। कोतवाली इंस्पेक्टर अनिल कुमार की सुरक्षा व्यवस्था रही चाक चौबंद।
*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)*
Post a Comment