हाथरस हसायन में श्री लक्ष्मी जी, गणेश जी, सरस्वती जी एवं माँ काली की भव्य सोभा यात्रा। कुशवाहा समिति द्वारा आयोजित । धूम धाम से हर वर्ष की भांति कस्वे में निकली गयी शोभायात्रा।जगह जगह पुष्प वर्षा कर आरती उतारी गई। बांढ रोड टुकीया मन्दिर से निकली गयी। शोभायात्रा सभी प्रमुख मार्गों से निकाली गयी। शोभायात्रा यात्रा से लोगो के दिल मे प्रेम जाग्रत होता है। आयोजक सुरेश चंद्र कुशवाह,पवन कुमार,मोर मुकुट, संजू,भूपाली,सचिव,विकास, कैलाश,किशन लाल, कुशवाहा समाज आदि। पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रही।
रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)
Post a Comment