श्री राम वन गमन लीला में असामाजिक तत्वों द्वारा व्यवधान डालने का किया गया प्रयास
हाथरसः हसायन में भगवान श्री राम की वन गमन लीला दाऊ बाबा मंदिर से मोहल्ला कछियांन, मोहल्ला दखल, वनखण्डेश्वर से पंडित दीनदयाल चैराहा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, लक्ष्मण, माँ जानकी के स्वरूप जब मोहल्ला कुरैशियान में पहुंचे तो किसी असामाजिक तत्व ने मीट की दुकान से स्वरूपों के दूषित करने के लिए उनके रास्ते मे मांस के टुकड़े डाल दिए। जिसे की कुत्ते आकर आपस में लड़ने और खाने लगे। जिससे कि श्री राम लीला कमेटी के लोगों में भारी आक्रोश है। संभ्रात लोगों द्वारा समझाकर आगे बढा दिया गया। लेकिन कोतवाली इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)
Post a Comment