हाथरस: नवरात्रि के पावन पर्व पर नगर के सुप्रसिद्ध बोहरे वाली देवी माता मंदिर पर रात्रि के समय में श्रद्धालुओं द्वारा लेट कर दंडोति परिक्रमा लगाई जाती है।
इसी के चलते नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा ने दंडोति लगाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूरे मुरसान गेट मार्ग पर कारपेट भिजवाए हैं जिससे कि दंडोति परिक्रमा लगाने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो, वही क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि दंडोति परिक्रमा के दौरान सड़क पर वाहन न चलाएं और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।
Post a Comment