मृतक के पिता ने चार नाम जद आरोपीयों के खिलाफ दर्ज कराई हत्या की रिपोर्ट



सिकंदराराऊ / वीते कल शाम के समय खेत पर काम कर रहे एक युवक को गाँव के दंवगो ने गोली मारकर घायल कर दिया था जिसकी उपचार के दौरान अलीगढ मे  मौत हो गई युवक की मौत से परिवार मे कोहराम मच गया वताया जाता है कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई है मृतक दिनेश कुमार पुत्र हरनाम  ने आज कोतवाली मे चार लोगो को नामजद करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है जिसमे उल्लेख किया है कि हम और हमारी वेटी और वेटा खेत पर काम कर रहे थे तभी गांव के ही सुरेंद्र सिंह पुत्र नत्थू सिंह / सतीश सिंह पुत्र ओमप्रकाश / राजेंद्र सिंह पुत्र जवाहर लाल / सोमवीर पुत्र रत्न लाल निवासी आलम पुर अपने हाथ मे तमंचा लेहराते हुए आये और गाली-गलौज कर गोली मार दी गोली मेरे वेटा के सीने पर लग गई जिसकी उपचार के दौरान अलीगढ मे मौत हो गई पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपीयों की तलाश शुरू कर दी है

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.