हाथरस: हसायन के नगला रति के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के बारे में चलाई जा रही योजनाओं के बारे 3 वरिष्ठ महिला अधिकारियों ने दी जानकारी। जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला हेल्प लाइन, वर्द्धा पेंशन, विधवा पेंशन, सुकन्या योजना, सुमङ्गला, कृष शिक्षा, मनरेगा आदि योजनाओं की जानकारी दी। जिले नोडल अधिकारी एडी एम निधि श्रीवास्तव, सी डी ओ मेरठ ईशा दुहन, एस डी एम गभाना अंजुम वी, परियोजना निर्देशक ऐ के मिश्र, वी डी ओ गरिमा खरे, दिनेश सिंघल, अखिलेश यादव, सी डी पी ओ धरवेन्द्र कुलश्रेष्ठ, वार्डन निर्मल, ग्राम प्रधान मिथलेश आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)
Post a Comment