मध्य प्रदेश मे दो मासूमों की हत्या के विरोध में आज बाल्मीकि समाज ने हत्यारों के खिलाफ कडी कारवाई करने को लेकर उपजिलाधिकारी को सोंपा ज्ञापन



  सिकंदराराऊ / मध्यप्रदेश मे दो मासूमों की हत्या करने वाले  हत्यारों को फांसी की मांग करते हुए आज
अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा  संगठन ने  मध्यप्रदेश के जिला शिवपुरी के भावखेडी ग्राम के रह रहे गरीव वाल्मीकि परिवार के दो मासूम बच्चे अविनाश एवं रोशनी 7 वर्ष एवं 11 वर्ष को शौच करते समय गाँव के ही उच्च जाति के हत्यारों ने लाठीयों से पीट पीट कर हत्या कर दी। थी  जिससे  समस्त वाल्मीकि समाज में रोष व्याप्त  है। और मांग की  हत्यारों को गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक अदालत के माध्यम से फांसी दिलाई जाये।जिसके विरोध मे आज कस्बा  के समस्त वाल्मीकि समाज द्वारा दिए गए  ज्ञापन के माध्यम से  दरिन्दे हत्यारों को फांसी से नीचे कोई सजा ना देकर फांसी ही दिलाने एवं पीडित परिवार के लिए 50 लाख रूपये की आर्थिक मदद की जाने की मांग की है
इस मौके पर रितुराज चंचल पत्रकार, संदीप कुमार वाल्मीकि, अनीता, विनोद कुमार कोमल, दिनेश चन्द्र, सुनील कुमार, निरंजन प्रकाश, पप्पू, अर्जुन, सनी कुमार, अजय कुमार, वीर बहादुर, अमन, विवेक, सुरेश, रोहित वाल्मीकि, साजन, जयकुमार आदि सैकड़ो लोगो की संख्या मेंउपस्थित रहें।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.