हाथरस हसायन में लग रहा जल बिहार मेला मुहल्ला किला खेड़ा स्थित हनुमान बगीची में हसायन सभासदों द्वारा कुस्ती दंगल का आयोजन वीरेंद्र सिंह राणा ने फीता काट कर किया सुभारम्भ। जिला केसरी पहलवानों का सम्मान कर हाथ मिलवा कर पूर्व चेयरमैन सेठ ओमप्रकाश यादव, वर्तमान चैयरमैन पति चन्द्र प्रकाश माहौर ने आखिरी कुस्ती का सुभारम्भ किया । रेफरी एस आई तेजेन्द्र प्रताप सिंह पहलवान माइक पर संचालन कर्ता मास्टर सुरेश कुशवाहा। महिला पहलवान अनुष्का शर्मा बुलन्दशहर और उदय पहलवान हाथरस के मध्य हुई कुश्ती महिला पहलवान पटकनी देकर हुई विजयी। रामेश्वर अगसोली ओर चित्रा भरतपुर के मध्य कुस्ती बराबर छूटी इनाम 21000 रू एक साइकिल एक बाल्टी एक जग ।।
रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)
Post a Comment