हसायन कोतवाली में दिवाली के मौके पर शांति व्यवस्था की बैठक बुलाई गई । कस्बा के व्यापारी लोग, क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति व प्रधान आदि मौजूद रहे। कोतवाल एके सिंह ने बताया कि तोहार को शांति से मनाएं और लाइसेंस धारक ही पटाखे बेच पाएंगे। बाजार में पटाखों की कोई दुकान नहीं लगेगी। दुकान बाजार से बाहर चिन्हित जगह पर ही लगाएं। आदेश का पालन न करने पर शख्त कार्रवाई की जाएगी।
( रिपोर्ट यतेंद्र प्रताप शिवम जादौन)
Post a Comment