सासनी: सासनी के विधुत खण्ड तृतीय के फीडर विलखोरा के गाँव सुसायत खुर्द का मामला है कि ग्रामीणों से सरकार की सौभाग्ययोजना के तहत बिजली कनेक्शन व मीटर फ्री लगाए जा रहे हैं वहीं ग्रामीणों की शिकायत है फीडर के कर्मचारियों द्वारा मीटर व केबिल लगाने के नाम पर अवैध रूप से रूपए लिए जा रहे हैं जबकि पहले से मीटर सही सलामत लगे हुए हैं। उसके बाद भी बदलने के नाम पर अवैद्य वसूली की जा रही है। कई मकानों पर मीटर होने के बावजूद दूसरा मीटर लगा दिया गया है।
सासनी में विद्युत कर्मचारियों की मनमानी के आगे ग्रामीण वेवश, मीटर होने के बावजूद लगाया जा रहा एक और अतिरिक्त मीटर, हो रही है अवैध वसूली
सासनी: सासनी के विधुत खण्ड तृतीय के फीडर विलखोरा के गाँव सुसायत खुर्द का मामला है कि ग्रामीणों से सरकार की सौभाग्ययोजना के तहत बिजली कनेक्शन व मीटर फ्री लगाए जा रहे हैं वहीं ग्रामीणों की शिकायत है फीडर के कर्मचारियों द्वारा मीटर व केबिल लगाने के नाम पर अवैध रूप से रूपए लिए जा रहे हैं जबकि पहले से मीटर सही सलामत लगे हुए हैं। उसके बाद भी बदलने के नाम पर अवैद्य वसूली की जा रही है। कई मकानों पर मीटर होने के बावजूद दूसरा मीटर लगा दिया गया है।
Post a Comment