समय से वेतन दिलाने को शिक्षकों ने दिया ज्ञापन

हाथरस: त्योहार से पूर्व शिक्षकों को वेतन को लेकर शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संगठन के सरंक्षक नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों ने बताया कि शासनादेश के बावजूद अवशेष वेतन, वेतन तथा महंगाई भत्ता में अंतर के बिल बीआरसी स्तर से बनाकर वित्त व लेखाधिकारी कार्यालय भेजी जाती हैं। शासनादेश है कि बिल का कार्य लेखा कार्यालय में होगा। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई। साथ ही सप्तम वेतन आयोग की एरियर की द्वितीय किस्त व माह सितंबर का वेतन दीपावली से पहले निर्गत कराने के लिए कहा गया। चेयरमैन ने कलक्ट्रेट पर वित्त व लेखा अधिकारी को नियमानुसार कार्य करने कहा। साथ ही शिक्षकों के ज्ञापन की प्रति बीएसए, अपर जिलाधिकारी को चेयरमैन के माध्यम से भेजी गई। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा, जिला मंत्री तरुण शर्मा, जिला संयोजक प्रदीप उपाध्याय, चंद्र प्रकाश राणा, कृष्ण हरि शर्मा, जितेंद्र कौशल, हितेश शर्मा, अजय आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.