नगला विजन मार्ग पर स्थित प्राचीन श्यामपुर वाली मैया के मंदिर पर हुआ फूल बंगला का आयोजन
-----------//---------------
हसायन क्षेत्र के नगला विजन मार्ग पर स्थित प्राचीन श्यामपुर वाली मैया के मंदिर पर जय अंबे सेवा समिति के तत्वाधान में नवरात्रि के उपलक्ष में फूल बंगला प्रसाद वितरण व 108 दीपों की आरती का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन ब्लाक प्रमुख पति सुमंत किशोर सिंह ने फीता काटकर किया।
जिसमें नगर व क्षेत्र की जनता ने मैया के मंदिर पर पहुंचकर मैया की आरती उतारी व भजन कीर्तन किए इस मौके पर जय अंबे सेवा समिति के अध्यक्ष अनमोल गुप्ता व उपाध्यक्ष योगेश कुमार बघेल और सभी सदस्य गण रोहतास ,गजेंद्र पाल, देवेंद्र कुमार, अशोक कुमार, विष्णु, महेश कुमार, नरेंद्र पाल, कन्हैया लाल आदि लोग मौजूद रहे
Post a Comment