सादाबाद: सादाबाद क्षेत्र के गांव मीरपुर पर उस समय बड़ा हादसा हो गया जब एक विद्युत कर्मी पिंटू पुत्र धनवीर निवासी एदलपुर विद्युत लाइन ठीक करने के लिए पोल पर चल गया। शटडाउन लेने के बावजूद भी विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते पिंटू 11000 वोल्टेज की लाइन से चिपक गया और मौके पर ही पिंटू की मृत्यु हो गई। घंटों पिंटू का शव तारों पर लटका रहा, लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों के आगे जू तक नहीं रेंगी। ग्रामीणों ने रोड जाम करने का प्रयास किया तब जाकर पिंटू के शव को उतारा गया।
विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते लाइन मैन 11 हजार वोल्टेज की तारों से चिपका, घंटों तारों पर लटका रहा शव
सादाबाद: सादाबाद क्षेत्र के गांव मीरपुर पर उस समय बड़ा हादसा हो गया जब एक विद्युत कर्मी पिंटू पुत्र धनवीर निवासी एदलपुर विद्युत लाइन ठीक करने के लिए पोल पर चल गया। शटडाउन लेने के बावजूद भी विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते पिंटू 11000 वोल्टेज की लाइन से चिपक गया और मौके पर ही पिंटू की मृत्यु हो गई। घंटों पिंटू का शव तारों पर लटका रहा, लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों के आगे जू तक नहीं रेंगी। ग्रामीणों ने रोड जाम करने का प्रयास किया तब जाकर पिंटू के शव को उतारा गया।
Post a Comment