मॉडल प्राइमरी स्कूल हसायन नं0 1 में मनाया गया महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जन्मोत्सव
हसायनः बुधवार को कस्बा के मोहल्ला अहीरियान में इंग्लिश मीडियम मॉडल प्राइमरी स्कूल हसायन न0 ं1 में महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जी का जन्मोत्सव बड़े हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया।प्रातः से ही बच्चों के साथ अध्यापकों ने विद्यालय परिसर की साफ सफाई कराई, बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता एवं सफाई हेतु जागरूक किया तथा प्रार्थनासभा में शपथ दिलाई। बच्चों ने वाद-विवाद, चित्रकला, निबंध एवं नाटक के माध्यम से सत्य, ईमानदारी के पथ पर चलने एवं साफ सफाई रखने का संदेश दिया। विजेता बच्चों को पुरस्कार दिए गए।
प्रभारी प्रधानाध्यपक दीपक शर्मा ने बताया कि बच्चों में विद्यालय से लगाव व ठहराव तथा छात्र संख्या में वृद्धि हेतु सितंबर माह में प्रत्येक दिन विद्यालय आने वाले लगभग 40 छात्र छात्राओं को 100ः उपस्थिति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ये पुरस्कार प्रत्येक माह दिया जाता है। अंत मे बच्चों को मिठाई, टॉफियां व गुब्बारे देकर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यपक दीपक शर्मा, शिक्षामित्र दुर्गा देवी, प्रशिक्षु श्यामसुंदर, जितेंद्र कुमार, शांति देवी, कुसुमलता, इमारती देवी, प्रमोद कुमार, दीपक कुमार, गुड़िया देवी आदि लोग उपस्थित थे।
Post a Comment