हाथरसः सिकंद्राराऊ क्षेत्र के गांव सलेमपुर के निकट एक मोटरसाइकिल खराब खडी कैंटर गाडी से जा टकराई। जिसमें दोनों वाइकसवार गंभीररूप से घायल हो गए।
मनोज पुत्र बच्चू सिंह अपने एक साथी के साथ सिकंद्राराऊ से आ रहे थे तभी जैतपुर के निकट खराब खडी हुई कैंटर गाडी से जा टकरा गए। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए क्षेत्रीय लोगों ने 108 एंबूलेंस पर काॅल करके दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा।
रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)
Post a Comment