हाथरस : सेना में हवलदार लाढ़पुर के जवान की जोधपुर में सोमवार को बीमारी के चलते मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। मंगलवार को सैन्य सम्मान के साथ गांव में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों के अलावा सेना के जवान भी मौजूद रहे।
गांव लाढ़पुर निवासी देवेंद्र सिंह (48) पुत्र विशन सिंह जोधपुर में सेना में हवलदार के पद पर तैनात थे। कई दिन से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। पत्नी व बेटी की देखरेख में जोधपुर के ही सैन्य अस्पताल में उपचार चल रहा था। सोमवार को तड़के उनकी मौत हो गई। मौत की जानकारी जैसे की गांव में परिजनों के पास पहुंची, कोहराम मच गया। शव आने का इंतजार सोमवार को पूरे दिन परिजन व ग्रामीण करते रहे। मंगलवार की सुबह उनका शव जैसे ही गांव में पहुंचा, हजारों की संख्या में ग्रामीण उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। सदर विधायक हरीशंकर माहौर, हाथरस ब्लॉक प्रमुख अमर सिंह पांडेय, पूर्व विधायक प्रताप चौधरी, पूर्व सांसद बंगाली सिंह के अलावा एसडीएम सदर नीतीश कुमार भी गांव पहुंचे। जनप्रतिनिधियों व सेना के जवानों ने उन्हें सैन्य सम्मान दिया। अपने बेटे का शव तिरंगे में लिपटा देख मां विमला देवी दहाड़ मारकर रोने लगीं। बेटी डिंपल व बेटा अमन का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सैन्य सम्मान के बाद अंतिम संस्कार किया गया।
Post a Comment