कस्बा सासनी में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी के बाद भी चोर आसानी से चोरी करके निकल जाते हैं। सासनी के इगलास रोड स्थित भिक्कोमल के मकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने झीने की पटिया हटाकर घर में प्रवेश किया और अलमारी में रखे आभूषण व नकदी चोरी कर चले गए। जिस समय यह बारदात हुई उस समय पूरा परिवार एक शादी समारोह में शरीक होने के लिए गया था। भिककोमल ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देदी है।
सासनी में चोरों ने बंद मकान को बनाया अपना निशाना लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण व नगदी लेकर हुए फरार
कस्बा सासनी में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी के बाद भी चोर आसानी से चोरी करके निकल जाते हैं। सासनी के इगलास रोड स्थित भिक्कोमल के मकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने झीने की पटिया हटाकर घर में प्रवेश किया और अलमारी में रखे आभूषण व नकदी चोरी कर चले गए। जिस समय यह बारदात हुई उस समय पूरा परिवार एक शादी समारोह में शरीक होने के लिए गया था। भिककोमल ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देदी है।
Post a Comment