हाथरसः कस्वा हसायन मे जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। जिसमें मे बड़ी तादाद में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए और सर्वसमाज के लोगो ने शामिल होकर भाईचारा की मिसाल कायम की। जाहिद अली फौजी भाईचारा समिति अध्यक्ष के नेतृत्व मे बड़ी शांति के साथ जुलूस ए मोहम्मदी जामा मस्जिद मोहल्ला सिशगर से नूरी मस्जिद होते हुए थाना हसायन तक निकाला गया और पुलिस प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा। कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह का सभी लोगों ने तहे दिल से शुक्रिया किया। इस मौके पर जाहिद अली फौजी भाईचारा समिति अध्यक्ष ,जानिब हसन पूर्व कैबिनेट अमुवि,सेठ ओमप्रकाश यादव,मैनुद्दीन सिद्दीकी,आमिर सिद्दीकी, आकिल सिद्दीकी, बबलू, ताहिर,शाहिद अली,आसिफ अली,आमिर कुरेशी, शाहिद अली,शमसेर पैकार, मोहसिन अली,हैदर,अबरार अली,समीर, सगीर खा, सब्बीर अहमद,असलम,अली अख्तर,शाहबाज अली,चाँद बाबू,अहमद अली,आले हसन आदि लोग शामिल हुए।
हसायन में धूमधाम से निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी
हाथरसः कस्वा हसायन मे जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। जिसमें मे बड़ी तादाद में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए और सर्वसमाज के लोगो ने शामिल होकर भाईचारा की मिसाल कायम की। जाहिद अली फौजी भाईचारा समिति अध्यक्ष के नेतृत्व मे बड़ी शांति के साथ जुलूस ए मोहम्मदी जामा मस्जिद मोहल्ला सिशगर से नूरी मस्जिद होते हुए थाना हसायन तक निकाला गया और पुलिस प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा। कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह का सभी लोगों ने तहे दिल से शुक्रिया किया। इस मौके पर जाहिद अली फौजी भाईचारा समिति अध्यक्ष ,जानिब हसन पूर्व कैबिनेट अमुवि,सेठ ओमप्रकाश यादव,मैनुद्दीन सिद्दीकी,आमिर सिद्दीकी, आकिल सिद्दीकी, बबलू, ताहिर,शाहिद अली,आसिफ अली,आमिर कुरेशी, शाहिद अली,शमसेर पैकार, मोहसिन अली,हैदर,अबरार अली,समीर, सगीर खा, सब्बीर अहमद,असलम,अली अख्तर,शाहबाज अली,चाँद बाबू,अहमद अली,आले हसन आदि लोग शामिल हुए।
Post a Comment