सिकंदराराऊ / गत रात्रि के समय कस्बा के मौहल्ला दमदमा मे एक ही समुदाय के दो पक्षों मे पेशे के लेन-देन को लेकर पहले तो दोनो ओर से गाली-गलौज हुई और जब गाली-गलौज का एक पक्ष ने विरोध किया तो देखते ही देखते मामला इतना वढ गया कि पथराव और फायरिंग होने लगी जिससे एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए झगड़े को शांत कराया और घायल हुए युवक को सीएचसी पंहुचाया जंहा से चिकित्सकों युवक को प्राथमिक उपचार देने के बाद हाथरस रेफर कर दिया आज मामले की रिपोर्ट दर्ज कराते हुये घायल हुए युवक के भाई सोवी पुत्र सुल्तान निवासी दम दमा ने उल्लेख किया है कि हम लोग अपने घर पर थे तभी सरीफ / सादाव / आरीस / राजू पुत्र शाविर चांदनी व गुड़िया पुत्री सुल्तान मेरे घर पर एक राय होकर आये और गाली-गलौज करने लगे जिसका मेरे भाई यामीन ने विरोध किया तो इन लोगों ने जमकर मारपीट कर दी जिससे मेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया वही फिलहाल पुलिस ने एक पक्ष से दो युवती सहित छः के खिलाफ धारा / 307/ 147/ 148/ 452/ 323/ 504 / 506 के तहत मुकद्दमा पंजीकृत किया पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए झगडे के मामले मे नामजद युवती गुडिया व चांदनी पुत्री शाविर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
एक ही समुदाय के दो पक्षों मे हुई मारपीट और पथराब मे एक हुआ घायल
सिकंदराराऊ / गत रात्रि के समय कस्बा के मौहल्ला दमदमा मे एक ही समुदाय के दो पक्षों मे पेशे के लेन-देन को लेकर पहले तो दोनो ओर से गाली-गलौज हुई और जब गाली-गलौज का एक पक्ष ने विरोध किया तो देखते ही देखते मामला इतना वढ गया कि पथराव और फायरिंग होने लगी जिससे एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए झगड़े को शांत कराया और घायल हुए युवक को सीएचसी पंहुचाया जंहा से चिकित्सकों युवक को प्राथमिक उपचार देने के बाद हाथरस रेफर कर दिया आज मामले की रिपोर्ट दर्ज कराते हुये घायल हुए युवक के भाई सोवी पुत्र सुल्तान निवासी दम दमा ने उल्लेख किया है कि हम लोग अपने घर पर थे तभी सरीफ / सादाव / आरीस / राजू पुत्र शाविर चांदनी व गुड़िया पुत्री सुल्तान मेरे घर पर एक राय होकर आये और गाली-गलौज करने लगे जिसका मेरे भाई यामीन ने विरोध किया तो इन लोगों ने जमकर मारपीट कर दी जिससे मेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया वही फिलहाल पुलिस ने एक पक्ष से दो युवती सहित छः के खिलाफ धारा / 307/ 147/ 148/ 452/ 323/ 504 / 506 के तहत मुकद्दमा पंजीकृत किया पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए झगडे के मामले मे नामजद युवती गुडिया व चांदनी पुत्री शाविर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
Post a Comment