कोतवाली परिसर मे किया गया पीस कमेटी का आयोजन


 सिकंदराराऊ - कोतवाली पर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में कस्बा के संभ्रांत लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
 बैठक की अध्यक्षता एसडीएम विजय कुमार शर्मा एवं सीओ डॉ राजीव कुमार शर्मा ने की एसडीएम ने बैठक के दौरान लोगों से अपील की कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या फैसला आने वाला है एवं बारा बफात का पर्व नजदीक है । जिसको शांतिपूर्ण तरीके से अपनाएं व पर्व को भाई चारे के साथ मिलकर मनाएं । सीओ ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दे । अफवाहों को फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है । उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी । कोतवाल डीके सिसोदिया ने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर कतई ध्यान न दे । अफवाहों को फैलाने वालों की पुलिस को जानकारी दी जाए । इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष सरोज देवी , नगरपालिका  ईओ डॉ ब्रजेश कुमार , नवेद खा , विपिन वार्ष्णेय ,  दाऊ दयाल  वार्ष्णेय , वीरेंद्र शर्मा , मुज्जमिल कुरैशी , एसआई घनेद्र शर्मा , प्रदीप सिंह , अरविंद कुमार , मोहित कुमार , शाहदत अली , चाहत अली , उपेंद्र वार्ष्णेय , आदि लोग मौजूद रहे ।
Labels:

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.