अवैध देशी शराब की बिक्री करने वाले अधेड़ को किया गिरफ्तार
हाथरस। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा के द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में में आज कोतवाली हाथरस जंक्शन प्रभारी मनोज कुमार शर्मा के द्वारा अपराध के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए। क्षेत्र के अन्तर्गत मैन्डू पुलिस चैकी क्षेत्र के गांव राजपुर के निवासी अभियुक्त विशम्भर पुत्र नथाराम को तीस प्उआ देशी शराब, लाडपुर रोड़ के निकट कुरार बम्बा रेलवे लाइन के पास से गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार करने वाली टीम एसआई समरपाल सिंह कास्टेबल विनय पाल -सोवरनसिंह महिला कास्टेबल अन्जली राठौर
Post a Comment