बाल दिवस के अवसर शिशु शिक्षण संस्थान मे खेल कूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन



सिकंदराराऊ / आज  - स्थानीय रेलवे रोड स्थित भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में बाल दिवस के अवसर पर डेढ़ दर्जन खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में पधारे पूर्व एमएलसी डॉ राकेश सिंह राणा ने मां शारदे , पंडित जवाहरलाल नेहरू व महात्मा गांधी के छवि चित्र पर फूल माला अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सभी विजेता प्रतियोगियों को मुख्य अतिथि द्वारा पीतपट्टिका पहनाकर तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे शिक्षा विभाग के बड़े बाबू पूर्वेन्द्र शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अरविंद शर्मा ने की तथा संचालन प्रबंधक देवेश सिसोदिया ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ राकेश सिंह राणा ने बाल दिवस की  शुभकामनाएं देते हुए कहा कि  प्रतियोगिताओं में भाग लेने से  हमारी प्रतिभा में निखार आता है  और जिन विद्यालयों में  विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाता है  वह विद्यालय ही  सर्वांगीण शिक्षा  देने का काम करते हैं। प्रतियोगिता में लड़कियों की 200 मीटर की दौड़ में लवली, मेंढक दौड़ में रोहित, 200 मीटर सीनियर लड़कियों की दौड़ में कुमारी कीर्ति, लड़कों की दौड़ में सौरव कुमार, मटकी दौड़ में कुमारी राधा, मुंह से बोल ले जाने में प्राइमरी में अक्षय कुमार, मोनू कुमार, नींबू चम्मच प्रतियोगिता में हेमंत कुमार,  जूनियर की  मुंह से बोल प्रतियोगिता में  आशू कक्षा 6,  लंबी कूद में  राजेश कुमार,  लूडो प्रतियोगिता में विशाल, कैरम प्रतियोगिता में निकिता, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में हितेश कुमार, बैडमिंटन प्रतियोगिता में अभिषेक और बैलून ब्लास्ट प्रतियोगिता में जयप्रभा आदि बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीरपाल सिंह यादव,  विजय सिंह, आकिब कुरैशी,  सोनू प्रधान  प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह यादव, टोड़ी सिंह गौतम, संजीव चौहान, ऋषि सिसोदिया, नवीन यादव, रिंकू सिंह, राणा मुनी प्रताप, ज्ञानी सिसोदिया आदि लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.