सदर विधायक ने फरौली में सुनी जन समस्याएं
हाथरस: सदर विधायक हरिशंकर माहौर ने हाथरस जंक्शन के गांव फरौली में चौपाल लगाकर जन समस्याएं सुनी एवं पात्र लोगों को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन भी बांटे। गांव के लोगों ने धर्मशाला विद्यालय एवं सड़क की समस्या को लेकर विधायक को एक शिकायती पत्र भी सौंपा। गांव के लोगों ने सदर विधायक हरिशंकर माहौर एवं नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह का स्वागत किया। इस मौके पर प्रमोद मदनावत राजेश गुड्डू रूपेश सेंगर आदि लोग उपस्थित थे। स्वागत करने वालों में कार्यक्रम संयोजक बूथ अध्यक्ष उमाशंकर, मुकेश सैंगर, संतोष सैंगर ,अशोक कुमार, बच्चू सिंह, राजकुमार आदि थे।
Post a Comment