हाथरसः सिकंद्राराऊ क्षेत्र के अगसौली चैकी के गांव टटीडंडिया में राशन की दुकान के लिए चुनाव हुआ। जिसमें तीन प्रत्यासियों ने अवेदन किया। चुनाव प्रक्रिया एआरओ व एडीओ पंचायत की मौजूदगी में कराई गइ्र।
पिछले डेढ वर्ष से निलंबित चल रही गांव टटीडंडिया की राशन की दुकान के लिए गुरूवार को चुनाव हुआ। जिसमें तीन प्रत्याशी राकेश कुमार, वीरपाल सिंह व धमेंद्र सिंह ने आवेदन किया। चुनाव प्रर्किया एआरओ लालजीपाल, एडीओ पंचायत व पुलिस बल की मौजूदगी में कराई गई। जिसमें राकेश कुमार को 263 मत, वीरपाल को 100 मत व धमेंद्र सिंह को 157 मत प्राप्त हुए। अंत में राकेश कुमार को विजयी घोषित किया गया।
-----
Post a Comment