सिकंदराराऊ: कस्बा पुर्दिलनगर के 150 वर्ष से अधिक पुराने मंदिर श्री ठाकुर मुरली मनोहर जी महाराज के पुजारी और पुजारिन के साथ मारपीट करके अज्ञात चोर रात्रि में लाखों रुपए की कीमत की मूर्तियां चुरा ले गए। जो मंदिर के अंदर बक्सा में रखें 15 हजार रुपये तथा पुजारिन के कानों के कुंडल भी चुरा ले गए और पुजारी तथा पुजारिन को हाथ पैर बांधकर मंदिर के अंदर डाल कर भाग गए। पुजारी द्वारा शोर मचाए जाने पर लोगों को घटना की जानकारी हुई। सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा क्राइम निरीक्षक योगेंद्र कुमार एवं दोगस्पॉट तथा फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वायड चोरों की निशानदेही में लगी हुई हैं।
वहीं मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जमा हो गए और चोरी की घटना से लोगों में रोष व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार चौधरी मरूमल जखेतिया द्वारा कस्बा पुरदिल नगर में सिकंदराराऊ रोड पर एक विशाल मंदिर वृन्दावन स्थित बिहारी जी के मंदिर की नकल करके निर्माण कराया गया था। जिसमें राधा कृष्ण की अष्टधातु निर्मित मूर्तियां विराजमान थी। वहीं चांदी तथा पीतल के गोपाल जी की प्रतिमा रखी हुई थी। बुधवार की रात्रि मंदिर के अंदर प्रवेश कर गए अज्ञात चोरों ने पुजारी व पुजारिन को बंधक बनाकर उनसे चाबियां लेकर मंदिर में से सारा सामान लेकर चुरा ले गए।
Post a Comment