महिला स्वयं सहायता समूह को मिलेगी ₹110000 की सब्सिडी
सासनी उत्तर प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के अनुसार NRLM के तहत हाथरस जिले को विशेष महत्त्व दिया गया है जिसमें ब्लॉक सासनी मुरसान सादाबाद सुनिश्चित किए गए हैं परियोजना निदेशक ए के मिश्र द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह संगठनों को उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करते हुए उनका प्रयास सार्थक सिद्ध हो रहा है विकासखंड सासनी में जो समूह आगे बढ़ रहे हैं उन समूह को 110000 रुपए की सब्सिडी सहित सहायता की जा रही है जिससे स्वयं सहायता महिला समूह संगठन द्वारा प्रोडक्ट तैयार किए जाएं जैसे अचार मुरब्बा उत्पादन कर महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है रोजगार के नए-नए साधन खोजने का प्रयास करें विशेष कर आज विकासखंड सासनी ट्रेनिंग देते हुए बल दिया गया के प्रोडक्ट की मार्केटिंग व स्थान और प्रोडक्ट की पैकिंग पर भी बल दिया गया सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट
Post a Comment