देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज ने बताया सुबह माता पिता गुरु और भगवान के चरण स्पर्श करने से पाप का नास और मन निर्मल होता है
आप वतादे कि मानव जीवन परमार्थ के लिए ही बना है जितना हो सके उतना करो हे नाथ मे भुलू ना मे हर पल आप का चिंतन करता रहूँ भक्त को भगवान पर विश्वास करना चाहिए जो भगवान के भक्त के साथ अपराध करता है गोविन्द उसे कभी माफ नही करते हैं श्री महाराज जी ने भक्त प्रहलाद की कथा का वर्णन किया भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव लीला सुनाई और रसिया भजनो पर भक्तो ने झूमते और गाते हुए आन्नद लिया । आयोजक ठाकुर अवधेश कुमार सिंह ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर पैसे, बंसी, बैलून, खिलौने आदि भक्त जनों में बांटे।
कथा का रस पान करने के लिए कथा पंडाल आये भक्त --- सांसद - राजवीर दिलेर , पूर्व विधायक - सुरेश प्रताप गांधी जी , पूर्व विधायक - यशपाल सिंह चौहान ,तेजवीर सिंह सिसोदिया , रामेश्वर उपाध्याय , बृजेश चौहान , युवराज सिंह यादव भक्त जन ओर श्रोता गण आदि।
*रिपोर्ट--- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment