सासनी के गांव सिंघर्र में विद्यालय का हुआ अनावरण
हाथरस: सासनी विकास खंड के गांव सिंगर की प्राथमिक विद्यालय में आज सदर विधायक हरिशंकर माहौर उप जिलाधिकारी राजकुमार यादव व एबीएसए पवन कुमारी प्रधानाचार्य सरोज सिंह द्वारा प्राथमिक विद्यालय का पुनः निर्माण कराए जाने हेतु नामित पत्रिका का अनावरण किया गया इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय में हर वर्ष की भांति सदर विधायक हरिशंकर महोली उप जिला अधिकारी सासनी द्वारा 57 कंबल दिव्यांग वह गरीबों को वितरण किए गए सहयोग करने वालों में भुवनेंद्र सिंह ठाकुर जगजीत सिंह ओमपाल सिंह रणवीर सिंह नेताजी पूर्व प्रधान गजेंद्र सिंह जग भान सिंह फौजी महेश चंद पुष्पेंद्र प्रेशर प्रहलाद सिंह मनोज कुमार विपिन कुमार वीरेंद्र हैप्पी ऋषि पाल सत्येंद्र सिंह शुभम अशोक कुमार राजाराम दिवाकर आदि ग्रामीण मौजूद थे।
Post a Comment