स्क्रैप गलाने वाली फर्म पर एसआईवी का छापा


 स्क्रैप गलाने वाली फर्म पर एसआईवी का छापा

सिकन्दराराऊ क्षेत्र के रति के नगला के निकट महाकाल कॉनकास्ट प्राइवेट लिमटेड पर कार्रवाई अलीगढ़ के डीसी एसआईबी ने कई अधिकारियों को साथ लेकर  दोपहर शुरू की जांच

           जीएसटी एसआईबी ने  दोपहर बाद सिकन्दराराऊ क्षेत्र में आने वाली एक प्राइवेट लिमटेड फर्म पर सर्वे की कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में कर चोरी का पता लगाया जा रहा है। करोड़ों के लोहा स्कै्रप के स्टाक की गणना की जा रही है। गणना  होने के बाद कर चोरी की रकम सामने आ सकेगी। 

सिकन्दराराऊ क्षेत्र में रति का नगला के निकट संचालित श्री महाकाल कॉनकास्ट प्राइवेट लिमटेड में शुक्रवार की दोपहर डीसी एसआईबी अलीगढ़ आरपीएस कांते ने सर्वे की कार्रवाई की है। मौके पर टीम को कई करोड़ रुपये का लोहा स्क्रैप मिला है। इस स्कै्रप की गणना किए जाने का काम टीम द्वारा किया जा रहा है। मौके पर मौजूद सीटीओ पीयूष गौतम ने बताया कि कार्रवाई गोपनीय तरीके से की जा रही है। कार्रवाई किए जाने के बाद जो भी सामने आएगा। इसके बारे में उपायुक्त एसआईबी द्वारा पूरी जानकारी दी जाएगी।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.