1922 में हुए चौरा चौरी कांड को लेकर राज्य सरकार के आदेशानुसार हसायन में निकली रैली
हाथरस: हसायन कस्बा4फरवरी 1922 में चोरा चोरी कांड के उपलक्ष में राज्य सरकार के आदेश अनुसार श्री सीताराम सिंह कॉलेज गड़ोला ,श्री हनुमान इंटर कॉलेज हसायन, श्री संकट मोचन कॉलेज अंडोलीआदि कॉलेज के छात्र छात्राओं ने नारों के साथ रैली निकाली। यह रैली हसायन कोतवाली से मेन मार्केट होते हुए अंडोली चौराहे तक जोशीले नारों के साथ तथा जयघोष के नारो से। हसायन कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह हरी झंडी दिखाकर रवाना की ।श्री सीताराम सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य योग प्रकाश वाष्णैय व समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा l
रिपोर्ट यतेंद्र प्रताप शिवम जादौन
Post a Comment